अल्मोड़ा। प्रभारी जिलाधिकारी मनुज गोयल की अध्यक्षता में आज तहसील दिवस कार्यक्रम कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। इस दौरान कुल 03 शिकायतें, समस्यायें फरियादियों द्वारा दर्ज की गयी। प्रभारी जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों के समक्ष बारी-बारी से जन सुनवाई करते हुए समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के निर्देश दिये। तहसील दिवस कार्यक्रम के दौरान अमरनाथ आर्य निवासी अन्यारीकोट पो0ओ0 बज्वाड़ द्वारा राशन कार्ड नहीं बनने, कमला देवी निवासी अफसर कालोनी व अन्य निवासियों द्वारा सीवर लाइन खराब होने एवं सोनी बिष्ट निवासी न्यू कालोनी धारानौला विद्युत के तारों से खतरा विषयक शिकायत दर्ज करायी। जिस पर प्रभारी जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी अल्मोड़ा, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका एवं अधिशासी अभियन्ता विद्युत को निर्देश दिये कि उक्त शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारण करते हुए शिकायतकर्ता को भी अवगत कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी0एल0 फिरमाल, उपजिलाधिकारी सीमा विश्वकर्मा, परियोजना निदेशक नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी के0के0 पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विनीता शाह, मुख्य कृषि अधिकारी प्रियंका सिंह, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका श्याम सुन्दर प्रसाद, प्रशासनिक अधिकारी बिमला मठपाल के अलावा समस्त विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
समस्याओं का निस्तारण एक सप्ताह के भीतर करने के दिए निर्देश